Tuesday, March 1, 2022

MATRIC SCIENCE QUESTION

 【1】 नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है

【a】5.3 Cm
【b】 4.3 Cm
【c】 3.3 Cm
【d】 2.3 Cm

Answer = D

【2】 कांच का  अपवर्तनांक किस वर्ण  के लिए न्यूनतम होता है

【a】 लाल 
【b】 पीला
【c】 नीला
【d】 बैगनी

Answer = A

【3】 तार की मोटाई दोगुनी करने पर प्रतिरोधकता क्या होगी

【a】 बढ़ेगी
【b】 घटेगी
【c】 अपरिवर्तित
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = C

【4】 श्रेणी क्रम में जुड़े प्रत्येक प्रतिरोध के लिए धारा का मान क्या होगा

【a】 सामान्य
【b】 असमान
【c】 शून्य
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = A

【5】 स्थाई चुंबक किसका बना होता है

【a】 नर में लोहा
【b】 कठोर लोहा
【c】 पीतल
【d】 टेस्ला

Answer = B

【6】 बायोगैस में कितना प्रतिशत मेथेन गैस होता है

【a】 25%
【b】 50%
【c】 75%
【d】 40%

Answer = C

【7】 इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के फलस्वरूप बने योगिक कहलाते हैं

【a】 सहसंयोजी
【b】 वैधुत संयोजी
【c】 कार्बनिक
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = B

【8】 मोमबत्ती में मोम का पिघलना एवम पुनः मॉम का बनना कैसा परिवर्तन है

【a】 रसायनिक
【b】 प्राकृतिक
【c】 भौतिक
【d】 यांत्रिक

Answer = A

【9】 कौन स्वाद में खट्टा होता है और नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है

【a】 भस्म
【b】 लवण
【c】 अम्ल
【d】 क्षारक

Answer = C

【10】 नीला थोथा (तुतीया) का रासायनिक सूत्र है

【a】 CuSO4. H2O
【b】 CuSO4. 5H2O
【c】 CuSO4. 4H2O
【d】 CuSO4. 10H2O

Answer = B

【11】 किसे गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस का निर्माण होता है

【a】 जिप्सम
【b】 चूना पत्थर
【c】 विरंजक चूर्ण
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = A

【12】 टूथपेस्ट में कौन सा पदार्थ होता है

【a】 अम्ल
【b】 भस्म
【c】 नाइट्रोजन
【d】 ऑक्सीजन

Answer = B

【13】 सर्वाधिक अभिक्रियाशील वाला धातु है

【a】 Mg
【b】 Ca
【c】 Na
【d】 K

Answer = C

【14】 कैल्शियम कार्बाइड जल के साथ मिलकर क्या देता है

【a】 मिथेन
【b】 एथेन
【c】 एथीन
【d】 एथाइन

Answer = D

【15】 -COOH अभिक्रियाशील मुल्क कौन है

【a】 कीटोन
【b】 एल्डिहाइड
【c】 कार्बोक्सिलिक अम्ल
【d】 इथर

Answer = C


【16】 अमाशय से आने वाला भोजन कैसा होता है

【a】 अम्लीय
【b】 क्षारीय
【c】 उदासीन
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = A

【17】 आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है

【a】 ग्वाइटर
【b】 गलगंड
【c】 घेंघा
【d】 सभी

Answer = C

【18】 मानव में डायलिसिस थैली कौन है

【a】 नेफ्रॉन
【b】 न्यूरॉन
【c】 माइट्रोकांड्रिया
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = A

【19】 वृद्धि हार्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है

【a】 पीयूष
【b】 एड्रिनल
【c】 थायराइड
【d】 अवटु

Answer = A

【20】 निम्न में कौन मलेरिया परजीवी है

【a】 अमीबा
【b】 लिष्मणिया
【c】 प्लाज्मोडियम
【d】 इनमें से कोई नहीं

Answer = C




No comments:

Post a Comment

Class 10 Science ( हमारा पर्यावरण ) OBJECTIVE Questions Answer Hamara Paryavaran Class 10 Question Answer

  Hamara Paryavaran class 10 question answer   : Friends, if you are a student of class 10th and are preparing for matriculation examination...