भौतिक राशियां(Physical Quantities) - भौतिक राशियां, पदार्थ के वे भौतिक गुण हैं,जिनका मापन किया जा सकता है तथा उनकी माप को संख्या द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता ह
भौतिक राशियों का वर्गीकरण(Classification of Physical Quantities)
अदिश राशियां (Scalar Quantities) - ऐसी भौतिक राशियां, जिनको व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है, दिशा कि नहीं, अदिश राशियां कहलाती हैं। जैसे - दूरी, चाल, द्रव्यमान, आयतन, समय आदि।
सदिश राशियां (Vector Quantities) - ऐसी भौतिक राशियां, जिनको व्यक्त करने के लिए परिमाण के साथ-साथ दिशा की भी आवश्यकता होती है, सदिश राशियां कहलाती है़ं। जैसे - बल, विस्थापन, वेग, संवेग, त्वरण, कोणीय वेग, चुंबकीय तीव्रता, विद्युत तीव्रता आदि।
मूल राशियां (Fundamental Quantities) - जिन राशियों की अभिव्यक्ति अन्य भौतिक राशियों पर निर्भर न होकर पूर्णत: स्वतंत्र होती है, मूल राशियां कहलाती हैं तथा इन राशियों के मात्रक मूल मात्रक कहलाते हैं।
मूल भौतिक राशियां 7 प्रकार की होती हैं, जो निम्नलिखित हैं -
1. लंबाई - मीटर
2. द्रव्यमान - किलोग्राम
3. समय - सेकण्ड
4. विद्युत धारा - ऐम्पियर
5. ताप - केल्विन
6. पदार्थ की मात्रा - मोल
7. ज्योति तीव्रता - कैंडेला
व्युत्पन्न राशियां (Derived Quantities) - मूल राशियों की सहायता से व्यक्त की जाने वाली राशियां, व्युत्पन्न राशियां कहलाती हैं। ये राशियां मूल राशियों की तरह स्वतंत्र नहीं होती हैं, बल्कि मूल राशियों पर निर्भर होती हैं। उदाहरण - चाल, क्षेत्रफल, आयतन, कार्य, ऊर्जा आदि।
पूरक राशियां (Supplementary Quantities) - समतल कौण तथा घन कौण ऐसी दो राशियां हैं, जो ना तो मूल राशियों की श्रेणी में आती हैं और न ही व्युत्पन्न राशियों की श्रेणी में।अत: इन्हें एक विशिष्ट वर्ग पूरक राशियों के अंतर्गत रखा गया है।
No comments:
Post a Comment