Bihar Board Class 10th Science Question Paper 2023 :- यदि आप वर्ष 2023 में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो यहां पर आप सभी के लिए सभी के लिए विज्ञान विषय का महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिया गया है जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं जिसे आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दिमाग में रख ले ।
Bihar Board Class 10th Science Question Paper 2023
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में बेहतरीन अंक लाने के लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया है कि प्रश्न इस बार कहां से पूछा जाएगा इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में सभी प्रश्न एनसीईआरटी किताब से पूछे जाएंगे इसीलिए आप सभी लोग एनसीईआरटी किताब में दिए गए प्रश्न को पढ़ें ।
【1】 संगमरमर का रासायनिक सूत्र होता है ।
【a 】CaCo3
【b】 Mg (HCo 3)
【c】Mg (Co 3)2
【d】 Ca(HCO 3)2
Answer = A
【2】 कठोर जल को मृदु बनाने में सहायक होता है ।
【a】NaCl
【b】Na 2Co3
【c】NaOH
【d】 NaHCO3
Answer = B
【3】 कौन जल में घुलकर (OH)- आयन देता है ?
【a】अम्ल
【b】भस्म
【c】क्षारक
【d】 ख और ग दोनों
Answer = D
【4】 अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है ।
【a】 धनात्मक
【b】 ऋण आत्मक
【c】 इनमें से कोई
【d】 इनमें से सभी
Answer = B
【5】 अवतल दर्पण में मुख फोकस पर रखे बीब की प्रतिबिंब की स्थिति होती है ।
【a】C पर
【b】 अनंत पर
【c】F एवं C के बिच
【d】 P एवं F के बिच
Answer = B
【6】 किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ।
【a】 लाल
【b】 पीला
【c】 हरा
【d】 बैंगनी
Answer = A
【7】 किस रोग से प्रभावित व्यक्ति नेत्रदान नहीं कर सकता है ?
【a】 मधुमेह
【b】 उच्च रक्तचाप
【c】 दमा
【d】 मस्तिष्क रोथ
Answer = D
【8】 किसका विचलन अधिकतम होता है ?
【a】 लाल
【b】 हरा
【c】 नीला
【d】 बैंगनी
Answer = D
【9】 विद्युत धारा मापने वाला उपकरण है ।
【a】 वोल्ट मीटर
【b】 ऐमीटर
【c】 गैल्वेनोमीटर
【d】 इनमें से कोई नहीं
Answer = B
【10】 किस पर विद्युत धारा निर्भर नहीं करता है ?
【a】 अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
【b】 विभवांतर पर
【c】 दोनों पर
【d】 इनमें से कोई नहीं
Answer = D
【11】 घरों में विद्युत उपकरण सजाया जाता है ।
【a】 श्रेणी क्रम
【b】 समांतर क्रम
【c】 मिश्रित क्रम
【d】 इनमें से कोई नहीं
Answer = B
【12】 फ्लेमिंग वाम हस्त नियम किसकी दिशा को बतलाता है ?
【a】 धारा
【b】 चुंबकीय क्षेत्र
【c】 बल
【d】 इनमें से कोई नहीं
Answer = C
【13】 नाभिकीय विखंडन को नियंत्रित करने वाले छङ किसका बना होता है ?
【a】 लोहा
【b】 सोडियम
【c】 कैडमियम
【d】 ग्रेफाइट
Answer = C
【14】 कौन इंधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?
【a】Co2
【b】o2
【c】N2
【d】 बायोगैस
Answer = D
【15】 बुझा हुआ चूना का रासायनिक सूत्र है ।
【a】 CaO
【b】Ca(OH)2
【c】CaCo3
【d】 Ca
Answer = B
【16】 अवायवीय श्वसन में क्या बनता है ?
【a】 एथिल अल्कोहल
【b】 एथिलीन
【c】 जिस रोल
【d】 इनमें से सभी
Answer = A
【17】 अंडाणु किससे निषेचित होता है ?
【a】योनी
【b】 गर्भाशय
【c】 अंडाशय
【d】 फेलोपियन नलिका
Answer = C
【18】 मानव जनन किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?
【a】12
【b】18
【c】24
【d】 30
Answer = B
【19】 कौन उभय लिंगी पुष्प का उदाहरण है ?
【a】 तरबूज
【b】 गुड़हल
【c】 सरसों
【d】 इनमें से कोई नहीं
Answer = C
【20】 स्त्रियों में कौन सा लिंग गुणसूत्र युग्म होता है ?
【a】XY
【b】XX
【c】YY
【d】सभी
Answer = B
No comments:
Post a Comment