Sunday, March 6, 2022

Class 10th Sanskrit Objective Question Matric Exam 2023 | Sanskrit Model Paper 2023 || संस्कृत कक्षा-10 मङ्गलम् Objective Question In Hindi,Sanskrit ka objective Question For matric Exam 2023


 संस्कृत कक्षा-10 मङ्गलम् Class 10th Sanskrit 2023 Class 10th Sanskrit Objective Question Matric Exam 2023 || Sanskrit Model paper 2023 || संस्कृत कक्षा-10 मङ्गलम्  objective Question 2023







Manglam sanskrit class 10 objective question

1. उपनिषद के रचनाकार कौन हैं ?

(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास

  Answer ⇒ C 


2. मंगलम पाठ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास

  Answer ⇒ C  


3. मंगलम् पाठ में कितने मंत्र संकलित हैं?

(A) दस
(B) आठ
(C) पाँच
(D) सात

  Answer ⇒ C   


4. अणु से छोटा कौन है?

(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार

  Answer ⇒ B  


5. किसकी जय होती है?

(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह

  Answer ⇒ A   


6. बहती नदी कहाँ मिलती है?

(A) सरोवर
(B) नदी
(C) समुद्र
(D) तालाब

  Answer ⇒ C  


7. जंतु के हृदय रूपी गुफा में क्या स्थित है ?

(A) तत्व
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस

  Answer ⇒ A  


8. ब्रह्मा को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है –

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

  Answer ⇒ D  


9. देव लोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?

(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह

  Answer ⇒ A  


10. सत्यं से क्या प्राप्त होता है ?

(A) पृथ्वी लोक
(B) नरकलोक
(C) देवलोक
(D) कोई नहीं

  Answer ⇒ C   


11. मृत्यु को वश में कौन कर लेते हैं ?

(A) मूर्ख
(B) अज्ञानी
(C) विद्वान
(D) कोई नहीं

  Answer ⇒ C   


12. किसकी जय नहीं होती है?

(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह

  Answer ⇒ B  


13. उपनिषद में किस महिमा का वर्णन किया गया है ?

(A) स्वविषय
(B) परपुरुष
(C) देवपुरुष
(D) परमपुरुष

  Answer ⇒ D  


14. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?

(A) 109
(B) 108
(C) 105
(D) 111

  Answer ⇒ C  


15. आत्मा के गूढ़ रहस्य की किसमें व्याख्या की गई है ?

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

  Answer ⇒ A  


16. परमात्मा की महिमा का वर्णने किसमें किया गया है?

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

  Answer ⇒ B  


17. ज्ञानी लोग और अज्ञानी लोग में अंतर किसमें बताया गया है ?

(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्

  Answer ⇒ C  


18. सत्य का मुख किससे ढका हुआ हैं ?

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हिरण्यपात्र

  Answer ⇒ D   


19. सत्य का खजाना कहाँ है ?

(A) पृथ्वी लोक
(B) नरकलोक
(C) देवलोक
(D) कोई नहीं

  Answer ⇒ C 




Manglam sanskrit class 10 OBJECTIVE


Sanskrit ka objective Question For matric Exam 2023 | sanskrit ka Question Bank 2023 | matric 2023 | sanskrit ka Question 2023 | vvi question 10th class 2023 | 2023 ka Karen matric ka question | bihar board objective question 2023




श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Question ( गोधूलि भाग 2 ) Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question Answer For Bihar Board Class 10 Hindi Examination 2023,shram vibhajan jati pratha ke lekhak kaun hai,श्रम विभाजन और जाति-प्रथा

श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ( shram vibhajan aur jaati Pratha objective question ) क्लास 10th हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन श्रम विभाजन और जाति प्रथा गोधूलि भाग 2 यहां पर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो अगर आप लोग बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो  दिए गए प्रश्न को आप अच्छी तरह से जरूर पढ़ें। shram vibhajan aur jaati Pratha objective ( vvi objective )


श्रम विभाजन और जाति प्रथा प्रश्न उत्तर

[ 1 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?

(a) डॉ० राममनोहर लोहिया

(b) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर

(c) महात्मा गाँधी

(d) डॉ० सम्पूर्णानंद

Answer :- (b) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर


[ 2 ] डॉ० अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ?

(a) रामदेव सकपाल

(b) रामजी सकपाल

(c) रामकिशुन सकपाल

(d) राधेराम सकपाल

Answer :- (b) रामजी सकपाल


[ 3 ] आधुनिक सभ्य समाज कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?

(a) श्रम-विभाजन

(b) धन-विभाजन

(C) जन-विभाजन

(d) जाति-विभाजन

Answer :- (a) श्रम-विभाजन


[ 4 ] जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक ….. कारण बनी हुई है :

(a) प्रत्यक्ष

(b) प्रमुख

(C) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) (a) और (b) दोनों


[ 5 ] ‘मूक नायक’ क्या है ?

(a) अखबार

(b) पत्रिका

(c) पुस्तक

(d) कहानी संग्रह

Answer :- (b) पत्रिका


[ 6 ] डॉ. भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(a) 1956| दिल्ली

(b) 1957| मध्यप्रदेश

(c) 1958| वाराणसी

(d) 1959| बिहार

Answer :- (a) 1956, दिल्ली


[ 7 ] डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 14 अप्रैल| 1988

(b) 14 अप्रैल| 1989

(c) 14 अप्रैल| 1890

(d) 14 अप्रैल| 1891

Answer :- (d) 14 अप्रैल, 1891


[ 8 ] अम्बेदकर की दृष्टि में| भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ?

(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह

(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(c) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

Answer :- (b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह


[ 9 ] भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) ज्योतिबा फूले

(c) राजगोपालाचारी

(d) महात्मा गाँधी

Answer :- (a) भीमराव अम्बेदकर


[ 10 ] सभ्य समाज की आवश्यकता है ?

(a) जाति-प्रथा

(b) श्रम-विभाजन

(c) अणु-बम

(d) दूध-पानी

Answer :- (b) श्रम-विभाजन


श्रम विभाजन और जाति प्रथा का क्वेश्चन आंसर


[ 11 ] प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा  प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?

(a) इटली

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) न्यूयार्क

(d) दक्षिण कोरिया

Answer :- (c) न्यूयार्क


[ 12 ] अम्बेदकर चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे ?

(a) बुद्ध

(b) कबीर

(c) ज्योतिबा फुले

(d) इनमें से सभी

Answer :- (d) इनमें से सभी


[ 13 ] जाति-पाति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ ?

(a) 1942 ई० में

(b) 1940 ई० में

(c) 1936 ई० में

(d) 1938 ई. में

Answer :- (c) 1936 ई० में


[ 14 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?

(a) कहानी

(b) भाषण

(c) निबंध

(d) साक्षात्कार

Answer :- (c) निबंध


[ 15 ] निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ० अम्बदेकर की है।

(a) द कास्ट्स इन इंडिया

(b) द अनटचेबल्स| हु आर दे

(c) हु आर शूद्राज

(d) इनमें से सभी

Answer :- (d) इनमें से सभी


[ 16 ] आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(a) कार्य-कुशलता के लिए

(b) भाईचारे के लिए

(c) रूढ़िवादिता के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) कार्य-कुशलता के लिए


[ 17 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?

(a) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(b) जेनेसिस एंड डेवपलमेंट

(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(d) हू इज शूद्राज

Answer :- (c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट


[ 18 ] अम्बेदकर के भाषण एनीहिलेशन ऑफ कास्ट को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ?

(a) ललई सिंह यादव

(b) किशोरी लाल

(c) मोहन वाजपेयी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) ललई सिंह यादव


[ 19 ] अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था ? 

 

(a) ब्राह्मण

(b) क्षत्रिय

(c) दलित

(d) कायस्थ

Answer :- (c) दलित


[ 20 ] लेखक को इस युग में कहाँ पर विडंबना दिखाई दिया ?

(a) जातिवाद में

(b) नारीवाद में

(c) निर्विवाद में

(d) परिवाद में

Answer :- (a) जातिवाद में


shram vibhajan aur jati pratha ka question answer


[ 21 ] डॉ० अम्बदेकर के माता का नाम क्या था ?

(a) रानीबाई

(b) कुन्ती बाई

(c) शीला बाई

(d) भीमा बाई

Answer :- (d) भीमा बाई


[ 22 ] डॉ० अम्बेदकर ने पी-एच० डी० की उपाधि कब धारण की ?

(a) 1920 ई० में

(b) 1918 ई० में

(c) 1916 ई. में

(d) 1914 ई० में

Answer :- (c) 1916 ई. में


[ 23 ] लेखक की दुष्टि में विडंबना की बात क्या है ?

(a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है

(b) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं

(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है

(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है

Answer :- (a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है


[ 24 ] लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?

(a) जिसमें स्वतंत्रता| समता और भ्रातृत्व का भाव हो

(b) जिसमें सभी धनी हों

(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो

(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो

Answer :- (a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो


[ 25 ] लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?

(a) अशिक्षा को

(b) जनसंख्या को

(c) जाति प्रथा को

(d) उद्योग-धंधों की कमी को

Answer :- (c) जाति प्रथा को


[ 26 ] ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ किंनकी रचना है ?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) राममनोहर लोहिया

(c) महात्मा गाँधी

(d) सुखदेव

Answer :- (a) भीमराव अम्बेदकर


[ 27 ] आर्थिक पहलु से भी जाति-प्रथा ….. है !

(a) लाभदायक

(b) हानिकारक

(C) अनुकूल

(d) इनमें से सभी

Answer :- (b) हानिकारक


[ 28 ] डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) महू| मध्यप्रदेश

(b) गोरखपुर| उत्तरप्रदेश

(c) डुमराँव| बिहार

(d) दानकुनी| पश्चिम बंगाल

Answer :- (a) महू, मध्यप्रदेश


[ 29 ] डॉ० अम्बेदकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

(a) उज्जवल भारत

(b) उड़ता भारत

(C) बहिष्कृत भारत

(d) पुरस्कृत भारत

Answer :- (C) बहिष्कृत भारत


[ 30 ] भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) भीमराव अम्बेदकर

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाषचन्द्र बोस

Answer :- (b) भीमराव अम्बेदकर


shram vibhajan aur jati pratha in hindi

दोस्तों यहां पर आपको कक्षा दसवीं हिंदी गोधूलि भाग 2 बिहार बोर्ड के लिए श्रम विभाजन और जाति प्रथा पाठ का ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और अगर आप लोग श्रम विभाजन और जाति प्रथा पाठ का सब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ना चाहते हैं। तो लिंक पर क्लिक करके आप लोग सब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी भी कर सकते हैं। 

Class 10 Science ( हमारा पर्यावरण ) OBJECTIVE Questions Answer Hamara Paryavaran Class 10 Question Answer

  Hamara Paryavaran class 10 question answer   : Friends, if you are a student of class 10th and are preparing for matriculation examination...