Sunday, March 6, 2022

नियंत्रण एवं समन्वय Class 10th Science Objective Question 2023 – विज्ञान कक्षा 10 नियंत्रण एवं समन्वय (Control And Coordination),नियंत्रण एवं समन्वय objective questions,नियंत्रण एवं समन्वय का क्वेश्चन आंसर




 नियंत्रण एवं समन्वय biology class 10th science objective Question 2023 this is very important for class 10th board exam. if you are students of class 10th you also read this chapter this is very important for cass 10th. नियंत्रण एवं समन्वय के प्रश्न उत्तर | नियंत्रण एवं समन्वय objective questions





नियंत्रण एवं समन्वय objective questions

1. हॉर्मोन स्रावित होता है :

[ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से
[ B ] बहिस्रावी ग्रंथि से
[ C ] नलिका ग्रंथि से
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒  [ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से


2. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

[ A ] चीनी की कमी से
[ B ] आयोडीन की कमी से
[ C ] रक्त की कमी से
[ D ] मोटापा से

सही उत्तर ⇒ [ B ] आयोडीन की कमी से


3. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?

[ A ] थॉयराइड
[ B ] यकृत
[ C ] वृक्क .
[ D ] वृषण

सही उत्तर ⇒ [ A ] थॉयराइड


4. मानव में डायलिसिस थैली है-

[ A ] नेफ्रॉन
[ B ] न्यूरॉन
[ C ] माइटोकॉन्ड्रिया
[ D ] कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ A ] नेफ्रॉन


5. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

[ A ] उपचयन
[ B ] संयोजन
[ C ] अपचयन
[ D ] विस्थापन

सही उत्तर ⇒ [ A ] उपचयन


6. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?

[ A ] ऐब्सिसिस अम्ल
[ B ] जिबरेलिन
[ C ] इथाइलीन
[ D ] ऑक्सिन

सही उत्तर ⇒ [ C ] इथाइलीन


7. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

[ A ] ग्राही
[ B ] प्रभावक
[ C ] उत्तरदायित्व
[ D ] बेचैनी

सही उत्तर ⇒ [ A ] ग्राही


8. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि दो प्रकार की होती है?

[ A ] अग्नाशय 
[ B ] थायराइड
[ C ] पैराथायराइड
[ D ] पिट्यूटरी

सही उत्तर ⇒ [ A ] अग्नाशय


9. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?

[ A ] गोनेड्स
[ B ] पिट्यूटरी
[ C ] अग्नाशय
[ D ] एड्रीनल

सही उत्तर ⇒ [ D ] एड्रीनल


10. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-

[ A ] प्रकाशग्राही
[ B ] ध्रणग्राही
[ C ] श्रवणग्राही
[ D ] स्पर्शग्राही

सही उत्तर ⇒ [ C ] श्रवणग्राही


11. वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

[ A ] पीयूष ग्रंथि
[ B ] पिनियल ग्रंथि
[ C ] अधिवृक्क ग्रंथि
[ D ] None of these

सही उत्तर ⇒ [ C ] अधिवृक्क ग्रंथि


13. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं-

[ A ] बढ़ते तने के अग्र भाग पर
[ B ] बढ़ती जड़ के अग्र भाग पर
[ C ] फ्लोएम की संवहनी नलियों पर
[ D ] a और b दोनों पर

सही उत्तर ⇒ [ D ] a और b दोनों पर


14. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-

[ A ] अनिषेक फलन
[ B ] अनिषेक अण्डपी
[ C ] अग्र प्रभाविकता
[ D ] इनमें कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ C ] अग्र प्रभाविकता


15. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

[ A ] इंसुलिन
[ B ] थायरॉक्सिन
[ C ] एस्ट्रोजन
[ D ] साइटोकाइनिन

सही उत्तर ⇒ [ D ] साइटोकाइनिन


17. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

[ A ] दुमिका
[ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
[ C ] एक्सॉन
[ D ] आवेग

सही उत्तर ⇒ [ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)


18. मस्तिष्क उत्तरदायी है-

[ A ] सोचने के लिए ।
[ B ] हृदय स्पंदन के लिए
[ C ] शरीर का संतुलन बनाने के लिए
[ D ] उपरोक्त सभी

सही उत्तर ⇒ [ D ] उपरोक्त सभी


niyantran evam samanvay class 10th question answer

19. बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

[ A ] रासायनिक समन्वय
[ B ] तंत्रिका समन्वय
[ C ] उपर्युक्त दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ C ] उपर्युक्त दोनों


20. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4

सही उत्तर ⇒ [ C ] 3


21. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

[ A ] मेरुरज्जु
[ B ] मस्तिष्क
[ C ] पेशी ऊतक
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ A ] मेरुरज्जु


22. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

[ A ] जनन ग्रंथि
[ B ] पीयूष ग्रंथि
[ C ] थाइरॉयड ग्रंथि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ B ] पीयूष ग्रंथि


23. अंत:स्रावी ग्रंथियाँ होती हैं-

[ A ] नलिकाविहीन
[ B ] नलिकायुक्त
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ A ] नलिकाविहीन


25. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है –

[ A ] अवटुवामनता
[ B ] अवटुअल्पक्रियता
[ C ] मिक्सिडीमा
[ D ] ये सभी

सही उत्तर ⇒ [ D ] ये सभी


26. अग्न्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?

[ A ] इंसुलिन
[ B ] ग्लूकोगॉन
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ C ] दोनों


27. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?

[ A ] जिबरेलिन
[ B ] साइटोकाइनिन
[ C ] एब्सिसिक अम्ल
[ D ] सभी सही है

सही उत्तर ⇒ [ C ] एब्सिसिक अम्ल


28. सावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारा नियंत्रित की जाती है?

[ A ] स्रावण
[ B ] परिशुद्धन
[ C ] अनुक्रिया
[ D ] पुनर्भरण

सही उत्तर ⇒ [ D ] पुनर्भरण


29, जड़ का अधोगामी वृद्धि है:

[ A ] प्रकाशानुवर्तन
[ B ] गुरुत्वानुवर्तन
[ C ] जलानुवर्तन
[ D ] रसायनानुवर्तन

सही उत्तर ⇒ [ B ] गुरुत्वानुवर्तन


30. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क :

[ A ] अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
[ B ] मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है।
[ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
[ D ] प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।

सही उत्तर ⇒ [ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है


31. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

[ A ] वमन
[ B ] चबाना
[ C ] लार आना
[ D ] हृदय का धड़कना

सही उत्तर ⇒ [ B ] चबाना


32. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

[ A ] सोडियम
[ B ] क्लोरिन
[ C ] फॉस्फोरस
[ D ] इनमें से सभी

सही उत्तर ⇒ [ A ] सोडियम


33. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

[ A ] अग्र मस्तिष्क
[ B ] मध्य मस्तिष्क
[ C ] अनुमस्तिष्क
[ D ] इनमें से सभी

सही उत्तर ⇒ [ C ] अनुमस्तिष्क


34. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है:

[ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
[ B ] तने के वृद्धि के लिए
[ C ] पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
[ D ] इनमें से सभी

सही उत्तर ⇒ [ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए


niyantran evam samanvay class 10th

35. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?

[ A ] छुई-मुई पर
[ B ] घृत कुमारी पर
[ C ] कैण्डुला पर
[ D ] कैक्टस पर

सही उत्तर ⇒ [ A ] छुई-मुई पर


36. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

[ A ] पाचन तंत्र का
[ B ] परिसंचरण तंत्र का
[ C ] उत्सर्जन तंत्र का
[ D ] श्वसन तंत्र का

सही उत्तर ⇒ [ C ] उत्सर्जन तंत्र का


37. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

[ A ] एड्स
[ B ] बेरी-बेरी
[ C ] घेघा
[ D ] मधुमेह

सही उत्तर ⇒ [ D ] मधुमेह


38. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित न्यूरॉन को शरीर के विभिन्न भागों  से प्राप्त होता है :

[ A ] जल
[ B ] खून
[ C ] संकेत
[ D ] वायु

सही उत्तर ⇒ [ C ] संकेत


39. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है :

[ A ] लोहा
[ B ] वसा
[ C ] प्रोटीन
[ D ] आयोडीन

सही उत्तर ⇒ [ D ] आयोडीन


40. लीडिंग कोशिकाएँ कहाँ मिलती है ?

[ A ] वृषण में
[ C ] पीयूष ग्रन्थि में
[ B ] अण्डाशय में
[ D ] परावटु ग्रन्थि में

सही उत्तर ⇒ [ A ] वृषण में


41. ऑक्सिन पादप हॉर्मोन पौधों के किस क्रिया में सहायता करता है –

[ A ] वृद्धि में
[ B ] श्वसन में
[ C ] भोजन में
[ D ] जनन में

सही उत्तर ⇒ [ A ] वृद्धि में


42. तंत्रिका तंत्र का भाग है :

[ A ] मस्तिष्क
[ B ] रीढ़
[ C ] रज्जु
[ D ] इनमें सभी

सही उत्तर ⇒ [ D ] इनमें सभी


43. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हॉर्मोन्स स्रावित होते है ?

[ A ] अण्डाशय से
[ B ] वृषण से
[ C ] एड्रीनल ग्रन्थि से
[ D ] अग्नाशय से

सही उत्तर ⇒ [ A ] अण्डाशय से


44. इनमें से कौन मादा जनन हॉर्मोन है ?

[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] एस्ट्रोजन
[ C ] ऐस्टडियॉल
[ D ] इनमें सभी

सही उत्तर ⇒ [ D ] इनमें सभी


45. कुछ जानवर जुगाली करते है ?

[ A ] स्वास्थ्य के लिए
[ B ] भोजन के पाचन के लिए
[ C ] दूध बनाने के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ B ] भोजन के पाचन के लिए


46. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हॉर्मोन के द्वारा बढ़ता है ?

[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] ऐस्टडियॉल
[ C ] एड्रीनलिन
[ D ] रिलैक्सिन

सही उत्तर ⇒ [ C ] एड्रीनलिन


47. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है :

[ A ] तंत्रिका द्वारा
[ B ] रसायनों द्वारा
[ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर ⇒ [ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा


48. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?

[ A ] ऑक्जिन की तरह
[ B ] जिबरेलिन्स की तरह
[ C ] साइटोकाइनिन की तरह
[ D ] वृद्धिरोधक की तरह

सही उत्तर ⇒ [ D ] वृद्धिरोधक की तरह


49. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं –

[ A ] सॉइटोकाइनिन
[ B ] ऑविजन
[ C ] जिबरेलिन्स
[ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

सही उत्तर ⇒ [ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

 


50. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

[ A ] ऑक्जिन
[ B ] जिबरेलिन्स
[ C ] एथिलीन
[ D ] साइटोकाइनिन

सही उत्तर ⇒ [ B ] जिबरेलिन्स







niyantran evam samanvay class 10 notes | niyantran evam samanvay ka question answer | niyantran evam samanvay objective question | niyantran evam samanvay class 10th question answer | niyantran evam samanvay question answer | niyantran evam samanvay class 10 | niyantran evam samanvay ka objective | नियंत्रण एवं समन्वय का क्वेश्चन आंसर | niyantran evam samanvay class 10th pdf |
नियंत्रण एवं समन्वय के प्रश्न उत्तर | नियंत्रण एवं समन्वय (control and coordination) | niyantran evam samanvay class 10th | नियंत्रण एवं समन्वय mcq | नियंत्रण एवं समन्वय पाठ के प्रश्न उत्तर

Saturday, March 5, 2022

Class 10 Science ( विज्ञान ऊर्जा के स्रोत ) Urja Ka Srot Objective Question For Matric Exam 2023


Class 10 Science ( विज्ञान ऊर्जा के स्रोत ) Urja ka Srot objective question For Matric Exam 2023 : [ class-10 ] [ विज्ञान । Science ] [ ऊर्जा के स्रोत ]  v.v.i Objective Question Answer Matric question paper 2023 ऊर्जा के स्रोत OBJECTIVE QUESTION 2023 | Class 10th science Objective Question Answer For Matric Exam 2023

Also Read : Class 10th Science ( विज्ञान ) Question 2023 ( Objective & Subjective ) Bihar Board Class 10th Science Question 2023



ऊर्जा के स्रोत Objective Question Answer 

[ 1 ] निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?

(a) लकड़ी

(b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

Answer :- (c) नाभिकीय ऊर्जा


[ 2 ] ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?

(a) O₂

(b) NH₃

(c) CO₂

(d) N₂

Answer :- (c) CO₂

[ 3 ] सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (a) नाभिकीय संलयन

[ 4 ] नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने मे प्रयुक्त होता है?

(a) लोहे का छड़

(b) स्टील का छड़

(c)कैडमियम का छड़

(d) एल्युमीनियम का छड़

Answer :- (c)कैडमियम का छड़

[ 5 ] किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा होता है

(a) 1MeV

(b) 10eV

(c) 200 MeV

(d) 10 KeV

Answer :- (c) 200 MeV

[ 6 ] ऊर्जा का सबसे अधिक प्रत्यक्ष एवं विशाल स्रोत क्या है?

(a) कोयला

(b) बिजली

(c) सूर्य

(d) परमाणु बम

Answer :- (c) सूर्य

[ 7 ] बॉक्सनुमा सौर कुकर में 3-4 घंटे में अंदर का ताप हो जाता है

(a) 0°C -100°C

(b) 100°C -140°C

(c) 140°C -200°C

(d) 200°C -1000°C

Answer :- (b) 100°C -140°C

[ 8 ] पवनों का देश कहा जाता है।

(a) भारत

(b) फिनलैंड

(c) डेनमार्क

(d) अमेरिका

Answer :- (c) डेनमार्क

[ 9 ] पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए ?

(a) 15 km/h

(b) 150 km/h

(c) 1.5 km/h

(d) 1500 km/h

Answer :- (a) 15 km/h

[ 10 ] जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :

(a) कोयला

(b) लकड़ी

(c) गोबर गैस

(d) ये सभी

Answer :- (d) ये सभी

[ 11 ] प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था

(a) घास

(b) लकड़ी

(c) पवन

(d) बहता जल

Answer :- (b) लकड़ी

[ 12 ] कार्य करने की क्षमता को कहते हैं

(a) बल

(b) शक्ति

(c) ऊर्जा

(d) ईंधन

Answer :- (c) ऊर्जा

[ 13 ] गोबर गैस एक प्रकार की है :

(a) प्राकृतिक गैस

(b) बायो गैस

(c) लकड़ी

(d) चूल्हा

Answer :- (b) बायो गैस

[ 14 ] नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :

(a) नाभिकीय ऊर्जा

(b) सौर-ऊर्जा

(c) कोयले से प्राप्त ऊर्जा

(d) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

Answer :- (b) सौर-ऊर्जा

[ 15 ] जैव गैस एक उत्तम ईधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है

(a) 50%

(b) 60%

(c) 70%

(d) 75%

Answer :- (d) 75%

[ 16 ] अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :

(a) जीवाश्मी ईंधन

(b) सौर-ऊर्जा

(c) पवन ऊर्जा

(d) विद्युत ऊर्जा

Answer :- (a) जीवाश्मी ईंधन

[ 17 ] सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है

(a) सौर ऊष्मक

(b) सौर कुकर

(c) सौर सेल

(d) विद्युत मोटर

Answer :- (c) सौर सेल

[ 18 ] एक उत्तम ईंधन है :

(a) कोयला

(b) लकड़ी

(c) पेट्रोलियम

(d) जैव गैस

Answer :- (d) जैव गैस

[ 19 ] नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

Answer :- (c) उत्तर प्रदेश

[ 20 ] जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के है :

(a) नवीकरणीय स्रोत

(b) अनवीकरणीय स्रोत

(c) वैकल्पिक स्रोत

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) अनवीकरणीय स्त्रोत

[ 21 ] सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी

(b) सतलज नदी

(c) नर्मदा नदी

(d) तापी नदी

Answer :- (c) नर्मदा नदी


[ 22 ] टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी

(b) सतलज नदी

(c) यमुना नदी

(d) नर्मदा नदी

Answer :- (a) गंगा नदी

[ 23 ] भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कान-सा स्थान है ?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवा

Answer :- (d) पाँचवा

[ 24 ] सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) लोहा

(b) चाँदी

(c) ताँबा

(d) सिलिकॉन

Answer :- (d) सिलिकॉन

[ 25 ] बांध के द्वारा स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किस में रूपांतरित करती हैं ?

(a) पवन ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा

(d) दिष्ट धारा

Answer :- (b) विद्युत ऊर्जा

[ 26 ] OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो –

(a) 10°C का

(b) 15°C का

(c) 20°C का

(d) 25°C का

Answer :- (c) 20°C का

[ 27 ] हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :

(a) नाभिकीय विखण्डन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) नाभिकीय संलयन

[ 28 ] तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) तमिलनाडु

(d) गुजरात

Answer :- (a) महाराष्ट्र

[ 29 ] राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

Answer :- (d) राजस्थान

[ 30 ] कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

Answer :- (b) तमिलनाडु

[ 31 ] काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु

(b) उत्तरप्रदेश

(c) गुजरात

(d) कर्नाटक

Answer :- (c) गुजरात

[ 32 ] कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) कर्नाटक

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

Answer :- (b) कर्नाटक












Class 10 Science ( हमारा पर्यावरण ) OBJECTIVE Questions Answer Hamara Paryavaran Class 10 Question Answer

  Hamara Paryavaran class 10 question answer   : Friends, if you are a student of class 10th and are preparing for matriculation examination...