Friday, March 4, 2022

विज्ञान ( SCIENCE ) Class 10th प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question 2023, प्रकाश परावर्तन तथा अपवर्तन कक्षा 10



प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन OBJECTIVE Class 10 science ( Prakash ka apvartan ka objective question ) class 10th science important questions chapter 1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन ] v.v.i Objective Question Answer ( Prakash ka apvartan ka Subjective Question ) This Is Very important For Board Exam 2023 ( vvi objective )


 1. प्रकाश की किरण गमन करती है –

( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) सीधी रेखा में


2. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?

( A ) निर्वात में
( B ) जल में
( C ) वायु में
( D ) कांच में

Answer ⇒ ( D ) कांच में


3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

Answer ⇒ ( B ) उतल दर्पण


4. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

Answer ⇒ ( C ) अवतल दर्पण


5. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –

( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) काल्पनिक


6. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-

( A ) डाईऑप्टर
( B ) ल्युमेन
( C ) लक्स
( D ) ऐंग्स्ट्रम

Answer ⇒ ( A ) डाईऑप्टर


7. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-

( A ) किरण आरेख
( B ) फोकस
( C ) किरण पुंज
( D ) इनमे सभी

Answer ⇒ ( A ) किरण आरेख


8. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

( A ) 20 सेमी
( B ) 30 सेमी
( C ) 40 सेमी
( D ) 50 सेमी

Answer ⇒ ( D ) 50 सेमी


9. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –

( A ) +5D
( B ) -5D
( C ) -2D
( D ) +2D

Answer ⇒ ( D ) +2D


10. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-

( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन

Answer ⇒ ( B ) किरण पुंज


11. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) धनात्मक


12. अवतल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) ऋणात्मक


13. उत्तल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) अभिसारी लेंस


14. अवतल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि- अवतल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) अपसारी लेंस


15. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया  जा सकता है ?

( A ) जल
( B ) काँच
( C ) प्लास्टिक
( D ) मिट्टी

Answer ⇒ ( D ) मिट्टी


16. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

( A ) समतल
( B ) उत्तल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) उत्तल


17. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल


18. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

Answer ⇒ ( B ) दो


19. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –

( A ) अभिलम्ब से दूर
( B ) अभिलम्ब के निकट
( C ) अभिलम्ब के समानान्तर
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अभिलम्ब के निकट


20. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –

( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण

Answer ⇒ ( A ) उत्तल लेंस


21. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-

( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म

Answer ⇒ ( B ) उत्तल दर्पण


22. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –

( A ) 10 सेमी
( B ) 20 सेमी
( C ) 5 सेमी
( D ) 40 सेमी

Answer ⇒ ( B ) 20 सेमी


23. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

( A ) आपतन कोण
( B ) परावर्तन कोण
( C ) निर्गत कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) निर्गत कोण


24. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल लेंस
( D ) उत्तल लेंस

Answer ⇒ ( D ) उत्तल लेंस


25. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) वाईफोकल
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल


26. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है

( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण
( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
( C ) आपतन कोण = विचलन कोण
( D ) इनमें कोई नहीं ।

Answer ⇒ ( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण


27. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-

( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) सीधा


28. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

( A ) दो
( B ) एक
( C ) तीन
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) दो


29. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल


30. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है-

( A ) समतल
( B ) उतल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) अवतल


31. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :

( A ) + 10 cm
( B ) – 10 cm
( C ) + 100 cm
( D ) – 100 cm

Answer ⇒ ( C ) + 100 cm


32. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :

( A ) दोनों अवतल
( B ) दोनों उत्तल
( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Answer ⇒ ( A ) दोनों अवतल


33. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :

( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4

Answer ⇒ ( B ) 2


34. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :

( A ) sin i / sin r
( B ) sin r / sin i
( C ) sin i x sin r
( D ) sin i + sin r

Answer ⇒ ( A ) sin i / sin r


35. एक उत्तल लेंस होता है :

( A ) सभी जगह समान मोटाई का
( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा


36. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :

( A ) u/v
( B ) uv
( C ) u+v
( D ) v/u

Answer ⇒ ( D ) v/u


37. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

( A ) r = 2f
( B ) f=r
( C ) f= 2/r
( D ) r= f/2

Answer ⇒ ( A ) r = 2f


38. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :

( A ) अवतल दर्पण का
( B ) उत्तल दर्पण का
( C ) समतल दर्पण का
( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

Answer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण का


39. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) बराबर और सीधा
( B ) वास्तविक और उलटा
( C ) वास्तविक और सीधा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) वास्तविक और उलटा


40. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) बड़ा और वास्तविक
( B ) छोटा और वास्तविक
( C ) छोटा और काल्पनिक
( D ) बड़ा और काल्पनिक

Answer ⇒ ( A ) बड़ा और वास्तविक


41. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :

( A ) गोलीय दर्पण
( B ) त्रिज्या
( C ) गोलीय लेंस
( D ) समतल दर्पण

Answer ⇒ ( C ) गोलीय लेंस


42. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:

( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) उत्तल दर्पण


43. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?

( A ) मध्य
( B ) ध्रुव
( C ) गोलार्द्ध
( D ) अक्ष

Answer ⇒ ( B ) ध्रुव


44. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

( A ) मी.
( B ) सेमी.
( C ) मिमी
( D ) मात्रकविहीन

Answer ⇒ ( D ) मात्रकविहीन


45. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :

( A ) वक्रता केन्द्र
( B ) प्रकाशिक केन्द्र
( C ) द्वारक केन्द्र
( D ) अक्ष केन्द्र

Answer ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र


46. किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?

( A ) 50 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( B ) 50 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
( C ) 5 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस

Answer ⇒ ( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस


47. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?

( A ) 1/v + 1/u = 1/f
( B ) 1/u – 1/v = 1/f
( C ) 1/v + u/1 = 1/f
( D ) v/1 + 1/u = 1/f

Answer ⇒ ( A ) 1/v + 1/u = 1/f


48. गोली दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्ष से निरूपित किया जाता है ?

( A ) C
( B ) P
( C ) O
( D ) F

Answer ⇒ ( A ) C


49. निर्वात्त में प्रकाश की छाल है?

( A ) 3 × 108 m/s
( B ) 2 × 108 km/s
( C ) 3 × 109 m/s
( D ) 3 × 10110m/s

Answer ⇒ ( A ) 3 × 10 8 m/s


50. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?

( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उतल दर्पण
( D ) सभी

Answer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण


51. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?

( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) सभी

Answer ⇒ ( A ) कम


52. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?

( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) कोई नही

Answer ⇒ ( B ) अधिक


53. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?

( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) सभी

Answer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी


54. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केद्र और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिम की प्रकृति होती है?

( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी


55. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) मध्य विन्दु पर
( C ) अनंत पर
( D ) सभी पर

Answer ⇒ ( C ) अनंत पर


56. उत्तल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे प्रतिबिंध की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच
( C ) अनंत पर
( D ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिच

Answer ⇒ ( C ) अनंत पर


57. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच
( B ) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच
( C ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिच
( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच


58. अवतल लेंस के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) फोकस पर
( C ) अनंत पर
( D ) ध्रुव पर

Answer ⇒ ( B ) फोकस पर


59. अवतल दर्पण के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) अनंत पर
( C ) ध्रुव पर
( D ) फोकस पर

Answer ⇒ ( D ) फोकस पर


60. लेंस के प्रकाशिक केन्द्र से गुजरने वाली प्रकाश किरणें अपवर्तन के पश्चात्…?

( A ) विचलन के साथ निर्गत होती है
( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है
( C ) विना विचलन के निर्गत होती है.
( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है


61. मुख्य फोकस से गुजरने वाली प्रकाश किरण उत्तल लेंम से अपवर्तन के पश्चात्….?

( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है
( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
( C ) मुख्य अक्ष से दूर
( D ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.

Answer ⇒ ( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है


62. मुख्य अक्ष के समांतर आनेवाली कोई प्रकाश किरण अवतल लेंस से अपवर्त्तन के पश्चात्…?

( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है
( B ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.
( C ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं

Answer ⇒ ( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं

Class 10 Science ( हमारा पर्यावरण ) OBJECTIVE Questions Answer Hamara Paryavaran Class 10 Question Answer

  Hamara Paryavaran class 10 question answer   : Friends, if you are a student of class 10th and are preparing for matriculation examination...